भाकियू कार्यकर्ता के अपहरण में तीन सीसीटीवी मिली
-वीडियो में बाइक पर गुजरता नजर आ रहा है विशाल -विशाल के आसपास नहीं नजर

मेरठ। मुख्य संवाददाता
भाकियू कार्यकर्ता के अपहरण मामले में एसपी सिटी को मॉनिटरिंग और कार्रवाई के लिए लगाया गया है। पुलिस और सर्विलांस टीम ने अभी तक तीन वीडियो बरामद की हैं। इनकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवक के आसपास कोई संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिख रहा। युवक का मोबाइल बंद जा रहा है। वहीं, फिरौती या अन्य किसी तरह की मांग भी नहीं की गई है। ऐसे में पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।
मुजफ्फरनगर निवासी विशाल अपने जीजा मोहित की खिर्वा रोड स्थित बिल्डिंग मटीरियल की दुकान पर रहता था। मंगलवार सुबह विशाल लापता हो गया। विशाल ने अपने जीजा को एक वॉयस रिकार्डिंग भेजी बताया कि उसका कुछ लोग पीछा कर रहे हैं। इसके बाद से विशाल का नंबर बंद है। विशाल चूंकि भाकियू कार्यकर्ता है, इसलिए राकेश टिकैत भी मामले की जानकारी लेने पहुंचे।
--------
विशाल की बरामदगी के लिए पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्द ही बरामदगी कराई जाएगी।
विनीत भटनागर, एसपी सिटी मेरठ।
