ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसरूरपुर क्षेत्र में मिले तीन केस, हड़कंप

सरूरपुर क्षेत्र में मिले तीन केस, हड़कंप

गांव पांचली बुजुर्ग स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते वहां केन्द्र पर अन्यकर्मियों और परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। बताया गया है कि युवक बैंक शाखा...

सरूरपुर क्षेत्र में मिले तीन केस, हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

गांव पांचली बुजुर्ग स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते वहां केन्द्र पर अन्यकर्मियों और परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। बताया गया है कि युवक बैंक शाखा में फिल्ड ऑफिसर के संपर्क में आया था, जो कि हरयाणा में संक्रमित पाया गया था। वहीं युवक संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैंम्पलिंग भी की। साथ ही केन्द्र समेत उस क्षेत्र को सील कर दिया गया। वहीं देरशाम दो और केस मिलने से क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया।

गांव पांचली बुजुर्ग में एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र है। जिसके चलते केन्द्र संचालक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इससे पहले सरूरपुर गांव में स्थित एसबीआई शाखा के फिल्ड ऑफिसर भी कोरोना संक्रमित मिला था। उसी के संपर्क वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसके चलते युवक की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई। गुरुवार को बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र को सील कर दिया गया है, जो अब 14 दिन बाद खुलेगा। वहीं इस बारे में सीएचसी प्रभारी डॉ. ओपी जायसवाल का कहना है कि पॉजिटिव केस मिलने के चलते बैंक सेवा केन्द्र को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, केन्द्र संचालक के परिजनों को होम क्वांरटीन कर दिया गया है। सीएचसी सरूरपुर पर 21 लोगों की कोरेाना जांच की गई।

उधर, कस्बा खिवाई में डोर टू डोर हुए सर्वे के दौरान संदिग्ध मिले थे। जिनकी बाद में कोरोना जांच कराई गई थी। गुरुवार को युवकों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर कस्बे का वार्ड 4 कंटेंटमेंट जॉन में शामिल हो गया है। बता दें कि गत 7 अप्रैल को भी कस्बा खिवाई में एक महिला समेत जमाती समेत चार जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक बार फिर से दो युवकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कस्बा खिवाई कंटेंटमेंट जॉन में शामिल हो गया है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ओपी जायसवाल ने बताया कि कस्बे के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े