Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठThieves Steal Metro Station Escalator Wires in Lal Kurti Area

मेट्रो स्टेशन से एस्कलेटर के वायर चोरी

- कंपनी के इंजीनियर ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे मेरठ। लालकुर्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 12 Sep 2024 08:57 PM
share Share

लालकुर्ती थाना क्षेत्र में चोरों ने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन में लगने आए एस्कलेटर के लाखों रुपये के वायर चोरी कर लिए। वायर चोरी होने की सूचना पर पुलिस में खलबली मच गई। कंपनी के इंजीनियर ने लालकुर्ती थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। बताया गया कि लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एमईएस कालोनी वर्किंग स्टेशन आरआरटीएस, एनसीआरटीएस मेट्रो स्टेशन में सिन्डलर कंपनी एस्कलेटर लगने का काम कर रही है। कंपनी के सुपरवाइजर रवि व फिल्ड आफिसर दीनपाल यादव मेट्रो स्टेशन पहुंचे। देखा कि वहां पर एस्कलेटर के वायर गायब थे। उन्होंने तुरंत ही उन्हें चोरी की जानकारी कंपनी के इंजीनियर संदीप कुमार सिंह को दी। इंजीनियर संदीप कुमार सिंह ने लालकुर्ती थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें