मेट्रो स्टेशन से एस्कलेटर के वायर चोरी
- कंपनी के इंजीनियर ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे मेरठ। लालकुर्ती
लालकुर्ती थाना क्षेत्र में चोरों ने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन में लगने आए एस्कलेटर के लाखों रुपये के वायर चोरी कर लिए। वायर चोरी होने की सूचना पर पुलिस में खलबली मच गई। कंपनी के इंजीनियर ने लालकुर्ती थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। बताया गया कि लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एमईएस कालोनी वर्किंग स्टेशन आरआरटीएस, एनसीआरटीएस मेट्रो स्टेशन में सिन्डलर कंपनी एस्कलेटर लगने का काम कर रही है। कंपनी के सुपरवाइजर रवि व फिल्ड आफिसर दीनपाल यादव मेट्रो स्टेशन पहुंचे। देखा कि वहां पर एस्कलेटर के वायर गायब थे। उन्होंने तुरंत ही उन्हें चोरी की जानकारी कंपनी के इंजीनियर संदीप कुमार सिंह को दी। इंजीनियर संदीप कुमार सिंह ने लालकुर्ती थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।