दो दिन पूर्व दुकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर पकड़े
ईदगाह के पास एक दुकान में बुधवार रात कुंबल करके चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने 24 घंटे में तीन चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर...
ईदगाह के पास एक दुकान में बुधवार रात कुंबल करके चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने 24 घंटे में तीन चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
सरधना रोड स्थित नंगलाताशी गांव निवासी अफसान ने गुरुवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी ईदगाह के पास एएच इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से दुकान है। बुधवार देर रात चोरों ने दुकान में कुंबल कर सामान चोरी कर लिया। कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को रामकुमार गेट के पास एक मकान पर लगे सीसीटीवी में तीन लोग रेहड़ा ले जाते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने तीनों की पहचान की। पुलिस ने दांतल निवासी गुलफाम, इस्तिकार व नौशाद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ पर तीनों ने चोरी की बात स्वीकार की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।