Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThe sun shone throughout the day even a little mercury rose

दिनभर निकली धूप, थोड़ा सा पारा भी चढ़़ा

Meerut News - कुछ दिनों की बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर धूप निकलने से दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ। आज भी बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कल से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश का दौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 24 July 2020 03:16 AM
share Share
Follow Us on
दिनभर निकली धूप, थोड़ा सा पारा भी चढ़़ा

कुछ दिनों की बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर धूप निकलने से दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ। आज भी बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कल से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश का दौर दस्तक दे सकता है। 26-28 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं। जुलाई के आखिरी दिनों में व्यापक बारिश की उम्मीद भी है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33.6 और रात का 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, जबकि रात का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस फिसल गया। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ में दिन का तापमान सामान्य रिकॉर्ड हुआ एवं रात का दो डिग्री सेल्सियस कम। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का नया दौर शुरू होने की उममीद है। वहीं, गुरुवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 58 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें