ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदिनभर निकली धूप, थोड़ा सा पारा भी चढ़़ा

दिनभर निकली धूप, थोड़ा सा पारा भी चढ़़ा

कुछ दिनों की बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर धूप निकलने से दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ। आज भी बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कल से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश का दौर...

दिनभर निकली धूप, थोड़ा सा पारा भी चढ़़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कुछ दिनों की बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर धूप निकलने से दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ। आज भी बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कल से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश का दौर दस्तक दे सकता है। 26-28 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं। जुलाई के आखिरी दिनों में व्यापक बारिश की उम्मीद भी है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33.6 और रात का 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, जबकि रात का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस फिसल गया। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ में दिन का तापमान सामान्य रिकॉर्ड हुआ एवं रात का दो डिग्री सेल्सियस कम। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का नया दौर शुरू होने की उममीद है। वहीं, गुरुवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 58 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें