ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआग उगल रहा आसमान, रिकॉर्ड तोड़ने की ओर पारा

आग उगल रहा आसमान, रिकॉर्ड तोड़ने की ओर पारा

भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे मेरठ में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ने लगा है। रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े से थोड़ा सा दूर है। 48 घंटे तक वेस्ट यूपी में झुलसा देने वाली लू...

आग उगल रहा आसमान, रिकॉर्ड तोड़ने की ओर पारा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 26 May 2020 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे मेरठ में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ने लगा है। रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े से थोड़ा सा दूर है। 48 घंटे तक वेस्ट यूपी में झुलसा देने वाली लू एवं भीषण गर्मी के बीच मेरठ में दिन का तापमान पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मंगलवार-बुधवार दोनों दिन के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में व्यापक वृद्धि होगी। रात में भी लू जैसे हालात रहेंगे। दिन में लू और तेज धूप के साथ गर्मी बेहाल करेगी।

आसमान से बरस रही आग, मोदीपुरम में पारा 44 डिग्री

मेरठ। सोमवार को शहर से देहात तक आसमान से आग बरसती रही। शहर के मुकाबले सोमवार को देहात में भीषण गर्मी का दौर रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार मोदीपुरम क्षेत्र में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि मेरठ शहर में 42.8 डिग्री सेल्सियस। रात का तापमान दोनों जगह 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। डॉ. सुभाष के अनुसार सोमवार को दिन-रात का तापमान सामान्य से चार-चार डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ। रविवार के मुकाबले मोदीपुरम क्षेत्र में दिन के तापमान में 2.6 और रात में 1.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। अभी तक देहात के मुकाबले शहर में दिन का पारा अधिक रिकॉर्ड हो रहा था, जबकि सोमवार को स्थिति उलट गई। रविवार की रात और सोमवार का दिन इस सीजन के सर्वाधिक गर्म रिकॉर्ड हुए।

कल तक रिकॉर्ड तोड़ सकता है मेरठ का पारा

मेरठ। दिन-रात के तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि और 48 घंटे में ऑरेंज अलर्ट के बीच भीषण गर्मी के आसार से दिन का तापमान पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मेरठ में नौ मई 1973 को दिन का तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था जो अब तक का रिकॉर्ड है। सोमवार को जिस तरह मेरठ का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है उससे 48 घंटे में पारे के नए रिकॉर्ड बनाने के आसार हैं।

29-30 मई को आंधी के साथ अच्छी बारिश

मेरठ सहित वेस्ट यूपी को 29-30 मई को आंधी के साथ राहत की बारिश से सुकून मिलने की उम्मीद है। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 29 से 31 मई तक उत्तर भारत में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज हो सकती है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी के साथ अच्छी बारिश की उम्मीद है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश के आसार हैं। इस आंधी-बारिश से झुलस रहे मैदानों को कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। प्री-मानसून सीजन के आखिरी महीने में यह सबसे अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार मेरठ में 15-20 मिमी बारिश हो सकती है।

हफ्तेभर में मेरठ में गर्मी

तिथि न्यूनतम अधिकतम

19 मई 21.2 40.0

20 22.7 39.0

21 25.9 40.4

22 21.7 42.4

23 24.3 41.6

24 27.2 42.4

25 28.8 42.8

--------------------------

तापमान डिग्री सेल्सियस में

बीते वर्षों में मेरठ में मई के रिकॉर्ड तापमान

तिथि एवं वर्ष तापमान

----

30 मई 2019 44.0

22 मई 2018 43.2

14 मई 2017 43.2

16 मई 2016 40.8

24 मई 2015 43.8

01 मई 2014 43.1

24 मई 2013 44.8

31 मई 2012 45.0

15 मई 2011 40.8

---------------------------

-तापमान अधिकतम, डिग्री सेल्सियस में

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े