ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरात का पारा फिसला, हवा फिर हुई बेहद खराब

रात का पारा फिसला, हवा फिर हुई बेहद खराब

दो दिनों तक खराब श्रेणी में रही मेरठ की हवा बुधवार को एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। रात के तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह के वक्त...

रात का पारा फिसला, हवा फिर हुई बेहद खराब
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 29 Oct 2020 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

दो दिनों तक खराब श्रेणी में रही मेरठ की हवा बुधवार को एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। रात के तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह के वक्त प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई है। सुबह छह से दस बजे तक के चार घंटे शहर की हवा जहर बनी हुई है। इस अवधि में शहर में पीएम-10 और पीएम-2.5 मानकों से पांच से छह गुना अधिक के स्तर पर रिकॉर्ड हो रहे हैं।

रात को पल्लवपुरम की हालत खराब, सेंटर चार घंटे बंद

मेरठ। रात नौ बजे पल्लवपुरम केंद्र का एक्यूआई 336 दर्ज हुआ जो बेहद खराब श्रेणी में था। इस केंद्र पर बुधवार सुबह के वक्त पीएम-10 का स्तर 453 और पीएम-2.5 का 426 दर्ज था। यह केंद्र दुपहर में चार घंटे के लिए बंद भी रहा। वहीं गंगानगर में इसी समय एक्यूआई 309 और जयभीम नगर में 261 रहा। जयभीम नगर की हवा अन्य दो केंद्रों की तुलना में थोड़ी सही रही।

रात का पारा 14.1 डिग्री, सबसे ठंडी रात

मेरठ। बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.1 और अधिकतम 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई जबकि रात का पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस फिसल गया। बुधवार रात मेरठ में अक्तूबर की सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले रात का तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन का तापमान सामान्य और रात का सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। अगले 72 घंटे में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी और रात में में यह 10-11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

एक्यूआई @ 4:00 बजे

-----------------

गंगा नगर 309

जयभीम नगर 261

पल्लवपुरम 336

----------------

27 अक्तूबर का एक्यूआई

---------------- 293

28 अक्तूबर का एक्यूआई

-----------------302

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें