तीन दिन की बंदी के बाद खुले बाजर, उमड़ी भीड़
शनिवार और रविवार को लॉकडाउन तथा सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद मंगलवार को बाजार खुले तो खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना का डर...
सरधना। संवाददाता
शनिवार और रविवार को लॉकडाउन तथा सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद मंगलवार को बाजार खुले तो खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना का डर किसी में दिखाई नहीं दिया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इससे पूरी तरह से अंजान बने रहे।
बता दें कि तीन दिन बाद मंगलवार को सरधना में बाजार खुले जिसके चलते लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े। सबसे बुरा हाल गंज बाजार का था। यहां दुकानों पर इतनी भीड़ थी मानो मेला लगा हो। कोविड गाइडलाइन का कहीं तक भी पालन नहीं हुआ। दुकानदारों को कोविड गाइडलान का पालन कराने की जिम्मेदारी दी हुई है, लेकिन दुकानदार भी इसका उल्लघंन करते नजर आए। सुबह से शाम तक बाजारों में लोगों की भीड़ जमी रही। शाम में रोजा इफ्तार से पूर्व पुलिस चौकी बस स्टैंड पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। यहां फल और सब्जी की दुकानों पर मारामारी मची रही। पुलिस चौकी पास में ही है, लेकिन पुलिसकर्मी भी भीड़ में जाने से बचते रहे और अंदर ही बैठकर ड्यूटी करते रहे। एसओ की गाड़ी भी कई बार बाजार में निकली, लेकिन किसी ने भी भीड़ को हटने के लिए नहीं कहा।
