ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठधर्म की धरती है शांति का संदेश देती है

धर्म की धरती है शांति का संदेश देती है

सीएम योगी ने खतौली की विशाल जनसभा में कहा...धर्म की धरती है शांति का संदेश देती है, एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल दुनिया के बड़ी मिठास, कवाल का बवाल...

धर्म की धरती है शांति का संदेश देती है
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 30 Nov 2022 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम योगी ने खतौली की विशाल जनसभा में कहा...धर्म की धरती है शांति का संदेश देती है, एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल दुनिया के बड़ी मिठास, कवाल का बवाल सपा का कलंक है, गौरव और सचिन जैसे नौजवानों ने क्रूरता ढाई थी आज उनका क्या हो रहा है सब देख रहें हैं।

सीएम ने कहा...जब कवाल का बवाल हो रहा था सपा की सरकार थी, पलायन करना पड़ा, सपा की सरकार थी, तब लोकदल के नेता कहा थे, तब ये पूछने नहीं आए थे, कैराना और कांधला से पलायन होता था, बहन बेटियां स्कूल नहीं जा सकती, को भागे थे वो व्यापारी वापिस आए हैं, लोकदल और सपा गुंडा टैक्स दिलाने की साजिश का हिस्सा बना है, तालिबान जैसा शासन चाहते है, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार गुंडागर्दी पनपने नहीं देगी।

खतौली में बीजेपी ने किया खेला, दो निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के पक्ष में बैठे, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर ने सीएम के मंच पर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी का किया समर्थन, बीजेपी फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने प्रदीप ठाकुर को बीजेपी के खेमे में लाकर किया खड़ा, कवाल कांड में मारे गए गौरव के पिता रविंद्र ने भी सीएम के मंच पर पहुंचकर किया बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन, गौरव की मां सुरेशवती ने ठोकी थी निर्दलीय ताल, अब बीजेपी को किया समर्थन, दो निर्दलीय प्रत्याशियों के बीजेपी के समर्थन में आने से सियासी पारा चढ़ा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें