Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनगर निगम में क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर पार्षद ने किया भुट्टा भून प्रदर्शन
नगर निगम में क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर पार्षद ने किया भुट्टा भून प्रदर्शन
नगर निगम में क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर पार्षद ने किया भुट्टा भून प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 27 Dec 2021 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें
नगर निगम में सोमवार को अजीबोगरीब प्रदर्शन किया गया। नगर निगम के पार्षद अब्दुल गफ्फार ने नगर आयुक्त दफ्तर के सामने अंगीठी जलाकर भुट्टा भून प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त दफ्तर के सामने अंगीठी पर आग जलाकर भुट्टा भुनने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में बोर्ड को चार साल हो गए हैं । नगर निगम कार्यकारिणी और बोर्ड की न तो समय पर बैठक हुई और ना ही बोर्ड में पारित प्रस्तावों पर कोई काम हुआ है। क्षेत्र और पार्षदों की लगातार उपेक्षा हो रही है। ऐसे में पार्षद अब आंदोलन के सिवा कुछ नहीं कर सकते।
