ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबाजारों में चढ़ने लगा होली का रंग, सजी दुकानें

बाजारों में चढ़ने लगा होली का रंग, सजी दुकानें

होली के दिन जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बाजारों में होली का खुमार भी चढ़ता जा रहा है। दुकानों पर रंगों और पिचकारियों की जमकर बिक्री हो रही है। इस...

बाजारों में चढ़ने लगा होली का रंग, सजी दुकानें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 14 Mar 2022 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बहसूमा। संवाददाता

होली के दिन जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बाजारों में होली का खुमार भी चढ़ता जा रहा है। दुकानों पर रंगों और पिचकारियों की जमकर बिक्री हो रही है। इस बार फुटकर विक्रेता हर्बल रंगों की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं, वहीं किराना की दुकानों पर भी ग्राहकों का जमावड़ा नजर आ रहा है।

होली को अब कुछ ही दिन बचे हैं। दुकानदार पहले से ही सामान खरीदने शुरू कर देते हैं। अब दुकानदारों ने सामान से दुकानों को सजा लिया है। इनकी सजावट देखते ही बन रही है। कस्बे के बाजार में रंगों-पिचकारी की जमकर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि अभी ग्रामीण इलाके और दूसरे जिले से भी दुकानदार यहां आ रहे हैं। इस बार भी एक से बढ़कर एक पिचकारी और रंग बाजार में उपलब्ध हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें