ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमदरसे मोहब्बत का केंद्र : मौलाना वजीर अली

मदरसे मोहब्बत का केंद्र : मौलाना वजीर अली

मदरसा इमदादुल इस्लाम में सोमवार को कार्यक्रम हुआ, जिसमें मौलाना वजीर अली कासमी ने तकरीर की। उन्होंने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा, मदरसे मोहब्बत का...

मदरसे मोहब्बत का केंद्र : मौलाना वजीर अली
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 20 Sep 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मदरसा इमदादुल इस्लाम में सोमवार को कार्यक्रम हुआ, जिसमें मौलाना वजीर अली कासमी ने तकरीर की। उन्होंने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा, मदरसे मोहब्बत का मरकज हैं और हमारी शिक्षा का यही मकसद है कि हम लोगों के दरमियान मोहब्बत का पैगाम दें।

हाफिज अब्दुल रहीम ने कहा कि इस इल्म का मकसद अल्लाह को राजी करना है और अल्लाह के बंदों से प्यार करना है। मदरसे के सचिव शेख सलाउद्दीन ने कहा, सरकार मदरसों का जो सर्वे करा रही है, हमें उसका सहयोग करना चाहिए। सर्वे करने वालों को बिना खौफ के बिल्कुल साफ-सुथरी बात बतानी चाहिए, क्योंकि मदरसे एक खुली किताब हैं। जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ शिक्षा देना है और नैतिकता एवं मानवता को बताना है। इस दौरान मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी, अध्यक्ष शाकिर हसन अल्वी, मौलाना अमीन उद्दीन, मौलाना रियासत अली, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना अब्दुल समद, मौलाना शाहिद जमाली, मौलाना शाहनवाज जमाली, मौलाना तय्यब, मास्टर शेख मुकर्रम, मौलाना इम्तियाज जमाली, हाजी मोहम्मद अली अहमद मौजूद रहे।

विश्व प्रसिद्ध आलिम थे मौलाना महफूजुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी

हाफिज अब्दुल रहीम ने तकरीर में कहा कि दारुल उलूम देवबंद में उनके क्लासमेट रहे हजरत मौलाना महफूजुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी विश्व प्रसिद्ध आलिम थे। वह मानवता प्रचारक थे। उनकी बहुत सी खूबियां थीं। उन्होंने इस मदरसे में रहकर पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम दिया। यहां के छात्रों को हदीस और कुरान के साथ-साथ संस्कृत की शिक्षा भी दी। कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चला जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें