ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजिस कारोबारी से मिली थी 25 करोड़ की पुरानी करेंसी, वह कोरोना पॉजिटिव

जिस कारोबारी से मिली थी 25 करोड़ की पुरानी करेंसी, वह कोरोना पॉजिटिव

मेरठ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले आए हैं। शहर का एक बड़ा रीयल एस्टेट कारोबारी भी कोरोना संक्रमित आया है। इस कारोबारी के यहां नोटबंदी में 25 करोड़ की पुरानी करेंसी पकड़ी गई थी। मेरठ...

जिस कारोबारी से मिली थी 25 करोड़ की पुरानी करेंसी, वह कोरोना पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले आए हैं। शहर का एक बड़ा रीयल एस्टेट कारोबारी भी कोरोना संक्रमित आया है। इस कारोबारी के यहां नोटबंदी में 25 करोड़ की पुरानी करेंसी पकड़ी गई थी। मेरठ में अब कुल पॉजिटिव मामले 1883 और कुल मौत 86 हो गई हैं।

दतावली गेसूपुर, खिंवाई और सरस्वती विहार में रहने वाले तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 75 हो गई है। जागृति विहार सेक्टर-आठ निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जो जीएसटी कार्यालय में क्लर्क है। नौचंदी के कैलाशपुरी में रहने वाला पत्रकार भी संक्रमित मिला है, वह नोएडा में जॉब करते हैं। दिल्ली रोड स्थित राजकमल एनक्लेव निवासी रीयल एस्टेट कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह वही कारोबारी हैं, जिनके घर से पुलिस ने नोटबंदी के बाद 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की थी।

गांव पांचली स्थित बैंक कर्मचारी, आरकेपुरम के ट्रेड बिजनेसमैन, फिटकरी गांव के हाईवे इंजीनियर, सराय बहलीम निवासी डिपार्टमेंटल स्टोर कर्मचारी, शास्त्रीनगर के ब्लॉक के शॉप कीपर और पेंशनर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा छह स्टूडेंट, 13 गृहणियां भी संक्रमित मिली हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े