जयपुर के कारोबारियों ने कपड़ा व्यापारी से 21 लाख ठगे
Meerut News - पद्मपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी तहसीन को जयपुर के पवन चांडक और दिनेश राठी ने 21 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने एक लाख मीटर लेडीज फैब्रिक का आर्डर लिया, लेकिन पैसे लेने के बाद कपड़ा नहीं दिया। व्यापारी...

लिसाडी गेट के पद्मपुरा निवासी एक कपड़ा व्यापारी से जयपुर के कपड़ा कारोबारियों ने 21 लाख की ठगी कर ली। फोन पर एक लाख मीटर लेडीज फैब्रिक का आर्डर ले लिया। रुपया लेने के बाद भी कपड़ा नहीं दिया। व्यापारी ने जयपुर जाकर कपड़ा मांगा तो उसे धमकी दी गई। एसएसपी के आदेश पर जयपुर के दोनों कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पद्मपुरा निवासी तहसीन ने बतया जयपुर के पवन चांडक और दिनेश राठी ने 29 जनवरी को उनसे एक लाख मीटर फैब्रिक लेडीज कपड़े का सौदा 23.50 रुपये प्रति मीटर की दर से किया। 29 जनवरी को 35 हजार रुपया एडवांस दिया।
7 फरवरी को पांच लाख, 10 फरवरी को 4.99 लाख व पांच लाख रुपये दिए। 21 लाख रुपया लेने के बाद 19 फरवरी को कपड़ा भेजने की बात दोनों ने कही। उसे बिल्टी भी भेज दी गई। एक हफ्ते में कपड़ा मिलने को कहा। कपड़ा नहीं मिलने पर वह 26 मार्च को जयपुर गया तो बताया अभी कपड़ा देने में असमर्थ हैं। एक जून को जयपुर जाकर उसने कपड़ा भेजने का कहा। इस पर दोनों ने इंकार कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना हैं कि जयपुर के दोनों कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




