Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTextile Trader Defrauded of 21 Lakhs by Jaipur Businessmen

जयपुर के कारोबारियों ने कपड़ा व्यापारी से 21 लाख ठगे

Meerut News - पद्मपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी तहसीन को जयपुर के पवन चांडक और दिनेश राठी ने 21 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने एक लाख मीटर लेडीज फैब्रिक का आर्डर लिया, लेकिन पैसे लेने के बाद कपड़ा नहीं दिया। व्यापारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 12 Aug 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
जयपुर के कारोबारियों ने कपड़ा व्यापारी से 21 लाख ठगे

लिसाडी गेट के पद्मपुरा निवासी एक कपड़ा व्यापारी से जयपुर के कपड़ा कारोबारियों ने 21 लाख की ठगी कर ली। फोन पर एक लाख मीटर लेडीज फैब्रिक का आर्डर ले लिया। रुपया लेने के बाद भी कपड़ा नहीं दिया। व्यापारी ने जयपुर जाकर कपड़ा मांगा तो उसे धमकी दी गई। एसएसपी के आदेश पर जयपुर के दोनों कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पद्मपुरा निवासी तहसीन ने बतया जयपुर के पवन चांडक और दिनेश राठी ने 29 जनवरी को उनसे एक लाख मीटर फैब्रिक लेडीज कपड़े का सौदा 23.50 रुपये प्रति मीटर की दर से किया। 29 जनवरी को 35 हजार रुपया एडवांस दिया।

7 फरवरी को पांच लाख, 10 फरवरी को 4.99 लाख व पांच लाख रुपये दिए। 21 लाख रुपया लेने के बाद 19 फरवरी को कपड़ा भेजने की बात दोनों ने कही। उसे बिल्टी भी भेज दी गई। एक हफ्ते में कपड़ा मिलने को कहा। कपड़ा नहीं मिलने पर वह 26 मार्च को जयपुर गया तो बताया अभी कपड़ा देने में असमर्थ हैं। एक जून को जयपुर जाकर उसने कपड़ा भेजने का कहा। इस पर दोनों ने इंकार कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना हैं कि जयपुर के दोनों कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।