किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया...

खरखौदा। क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने थाने पर तहरीर दी।
क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को शादी समारोह थी। पड़ोसी मकान में 11 वर्षीय किशोरी अकेली सो रही थी। इसी बीच एक युवक घर में घुस आया और किशोरी को अकेला देखकर दुष्कर्म किया। शोर सुनकर पड़ोसी मकान की ओर दौड़े और युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन युवक मौके से फरार हो गया। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं, तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर युवक के घर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं, थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मेडिकल परीक्षण के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
