प्रीमियम क्लब में मची तीज की धूम

प्रीमियम क्लब ने रविवार को तीज के उपलक्ष्य में दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में तीज समारोह आयोजित किया। स्वेता जैन और साक्षी मित्तल को तीज क्वीन...

प्रीमियम क्लब में मची तीज की धूम
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 07:25 PM
हमें फॉलो करें

प्रीमियम क्लब ने रविवार को तीज के उपलक्ष्य में दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में तीज समारोह आयोजित किया। स्वेता जैन और साक्षी मित्तल को तीज क्वीन चुना गया।। शादी वाले घर के प्रीमियम दूल्हा-दुल्हन के रूप में सचिन और पारुल गुप्ता का चयन हुआ। अध्यक्ष रंजना-आशीष, सचिव अनिका-प्रणव, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। चेयरमैन संजय-योगिता और पंकज-प्रियंका ने गेम्स खिलवाए। तीज कांटेस्ट के जज सुधा सिंह और मुक्तकाश एकडेमी डायरेक्टर विचित्रा कौशिक रहीं। कार्यक्रम की थीम शादी वाला घर थी। सभी सदस्य द्वारा विवाह उत्सव के रीति रिवाज से जुड़े प्रतियोगिता का आनंद लिया। महिलाओं द्वारा हल्दी, महेंदी संगीत से जुड़े नृत्य की प्रस्तुति की। क्लब की 25 से अधिक महिलाओं द्वारा विभिन्न गीतों पर प्रस्तुति दी गई। बेस्ट मेक अप अनु रस्तोगी, बेस्ट ड्रेसअप रसिका अग्रवाल, बेस्ट हेयर स्टाइल राखी बंसल, लाल जोड़ा क्वीन अनिता सिंह, ज्वैलरी क्वीन मेघा गर्ग, स्वेग ब्राइड रचिता मित्तल, चुलबुली ब्राइड शिखा गर्ग, स्माइल क्वीन निधि अग्रवाल, फेस ऑफ दे डे नेहा गुप्ता, एलीगेंट दीप्ति अग्रवाल, इनोवेटिव आशा शाह, कपल कैट वॉक नीलू और मुकेश गौड़ रहे। कार्यक्रम में 18 से अधिक केटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें