ऑनलाइन शिक्षा में सुनहरे अवसरों पर हुआ तकनीकी सत्र
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ द्वारा 'तकनीकी दक्षता विकास : समय की मांग' विषय पर आधारित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य...
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ द्वारा 'तकनीकी दक्षता विकास : समय की मांग' विषय पर आधारित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सुरेंद्र नाथन रेडी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एसआरटीएम विवि नांदेड़ ने गूगल एप फॉर डिजिटल लर्निंग पर अपना व्याख्यान दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गूगल एप शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। सत्र का शुभारंभ स्वागत एवं परिचय के साथ सत्र संयोजक डॉ. ममता सागर एसो. प्रोफ़ेसर समाजशास्त्र ने किया। डॉ. मोनिका चौधरी एसो. प्रोफेसर अंग्रेजी ने मॉडरेटर के रूप में प्रतिभागियों के प्रश्नों को वक्ता के समक्ष रखा। सत्र के दूसरे भाग में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा शोध पत्र पढ़े गए जिसमें डॉ. विभा ठाकुर, डॉ. परमानंद तामढ़े, गीता शर्मा आदि ने प्रपत्र प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. राकेश ढल ने किया। वक्ताओं ने अपने शोध पत्रों में भी इ-लर्निंग, गूगल आदि के महत्व को दर्शाया। वहीं, सायंकालीन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बीना राय विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान आरजी पीजी कॉलेज ने हाउ टू राइट रिसर्च पेपर एंड बुक चैप्टर विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
