स्विमिंग पूल अरशद हत्याकांड में आरोपी बिलाल उर्फ डॉन को मुठभेड़ में लगी गोली
Meerut News - - लोहियानगर में स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान बच्चों के सामने की गई थी

लोहियानगर में स्वीमिंग पूल में नहाने गए अरशद की उसके बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बिलाल उर्फ डॉन को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। आरोपी को पुलिस टीम ने चिंदौड़ी पुलिया के पास घेर लिया और इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। इसी दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। फिलहाल आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार दिलाया गया। आरोपी के पास से पिस्टल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था।
लोहियानगर थानाक्षेत्र में जुर्रानपुर गांव के बाहर ही स्वीमिंग पूल पर 4 जून की रात को अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी जैदी फार्म नहाने के लिए बच्चों के साथ गया था। इसी दौरान बिलाल भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया था। अरशद का यहीं स्वीमिंग पूल पर बिलाल उर्फ डॉन के साथ विवाद हो गया था और बिलाल ने अरशद के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दानिश को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अरशद की तलाश की जा रही थी। बिलाल की लोकेशन गुरुवार को मिली, जिसके बाद उसकी चिंदौड़ी पुलिया के पास घेराबंदी की गई। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और इसी दौरान मुठभेड़ में बिलाल को पैर में गोली लगी। आरोपी से पुलिस ने 32 बोर की लिस्ट और स्कूटी बरामद की है। आरोपी को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके परिवार की अरशद से रंजिश चल रही थी। चार दिन पहले भी अरशद और बिलाल पक्ष में मारपीट हुई थी। बिलाल ने बताया कि उसे डर था कि अरशद उसकी हत्या कर देगा। इसी के चलते पहले ही अरशद को रास्ते से हटाने की प्लानिंग और उसकी हत्या कर दी।
--------------------------------
आरोपी से बरामदगी
पुलिस ने बिलाल उर्फ डॉन उर्फ सुल्तान से एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, स्कूटी बरामद की है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है।
--------------------------------
अभियुक्त बिलाल का आपराधिक इतिहास
बिलाल का 12 साल का अपराधिक इतिहास है और आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर नौचंदी में वर्ष 2012 में शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, दूसरी ओर वर्ष 2022 आरोपी बिलाल पर हत्या और साजिश का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2023 में बिलाल पर लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। एक मुकदमा इसी साल गौतमबुद्धनगर में चोरी और चोरी का माल बरामदगी को लेकर दर्ज है।
--------------------------------
लोहियानगर में स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए गए अरशद की चार जून की रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिलाल उर्फ डॉन की पहचान हुई थी। आरोपी को मुठभेड़ में गुरुवार को दबोच लिया गया। आरोपी को पैर में गोली लगी है और बाकी कार्रवाई कराई जा रही है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।