Supreme Court Hearing on Central Market Contempt Petition Action by District Administration सेंट्रल मार्केट मामले में हरकत में आया जिला प्रशासन, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSupreme Court Hearing on Central Market Contempt Petition Action by District Administration

सेंट्रल मार्केट मामले में हरकत में आया जिला प्रशासन, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Meerut News - सुप्रीम कोर्ट में सेंट्रल मार्केट मामले की अवमानना याचिका पर सुनवाई हो सकती है। जिला प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक बुलाई है। कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को अवैध व्यावसायिक निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Oct 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल मार्केट मामले में हरकत में आया जिला प्रशासन, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई हो सकती है। इसे लेकर जिला प्रशासन और आवास विकास परिषद हरकत में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को पुलिस लाइन में सेंट्रल मार्केट स्थित 661/6 नंबर कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों की बैठक शाम चार बजे बुलाई है। पहले इस बैठक को परिषद भवन में किया जाना था। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी और परिषद अभियंता मौजूद रहेंगे। शीर्ष कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंडों पर भू उपयोग परिवर्तन कर किए अवैध व्यावसायिक निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।

661/6 नंबर कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों समेत इस जैसे अवैध निर्माणकर्ताओं को तीन माह के अंदर परिसर खाली करने को कहा गया था। इसके बाद 15 दिन के अंदर परिषद और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी थी। लेकिन करीब 10 माह बाद भी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा सका है। आज हो सकती है सुनवाई आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर रखी है। सोमवार को याचिका सुनवाई के लिए लगी है। इसे देखते हुए लंबे समय से खामोश बैठा प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया कि सोमवार को पुलिस लाइन में व्यापारियों की बैठक बुलाई है, इसकी जानकारी व्यापारी नेता किशोर वाधवा को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।