लॉकडाउन के दिन मतगणना होने से समर्थक परेशान
26 अप्रैल यानी सोमवार को तो पंचायत चुनाव संपन्न हो गए। राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया हुआ है। दो मई रविवार को ही मतगणना होगी।...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें
रोहटा। संवाददात
26 अप्रैल यानी सोमवार को तो पंचायत चुनाव संपन्न हो गए। राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया हुआ है। दो मई रविवार को ही मतगणना होगी। समर्थक इस परेशानी में हैं कि हम जहां पर मतगणना होती है उसके आसपास बैठ सकते हैं या नहीं।
रोहटा क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। दो मई को रविवार के दिन रासना कॉलेज में मतगणना होगी। वहीं राज्य सरकार ने आदेश किए हुए हैं कि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जिसके चलते समर्थक परेशान हो गए कि हम मतगणना स्थल के बैठ सकेंगे या नहीं। इसको लेकर मंगलवार को सुबह से शाम तक समर्थक आपस में चर्चा करते रहें।
