गन्ना समिति के प्रस्तावों के बाद ही सुरक्षित हो गन्ना सुरक्षण
Meerut News - मेरठ में गन्ना समिति के अध्यक्षों ने गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। उन्होंने गन्ना सुरक्षा, सड़कें वापस दिलाने, और किसान लाभ के लिए कई प्रस्ताव दिए। बिजेंद्र प्रमुख ने चीनी मिलों...

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना समिति चेयरमैन ने मलियाना गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र प्रमुख की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मथुरा निवास पर मुलाकात की। ज्ञापन सौंपा। गन्ना समिति के प्रस्तावों पर बिना विचार किए चीनी मिलों को गन्ना सुरक्षण सुरक्षित नहीं करने, पीडब्लूडी को स्थानांतरित गन्ना विभाग की सड़कों को वापस गन्ना विभाग को दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ंजे और पुलिया निर्माण की अनुमति दिलाने के साथ गन्ना सुरक्षण बैठकें पहले की तरह मंडल स्तर पर किए जाने की मांग की। बिजेंद्र प्रमुख ने कहा कि गन्ना अधिकारी गन्ना समितियों द्वारा पारित प्रस्तावों पर बिना विचार किए चीनी मिलों को गन्ना, सेंटर आवंटित कर देते हैं, जबकि समितियां दागी मिलों का गन्ना क्षेत्र और सेंटर काटने की संस्तुति करती हैं।
सरकार ने जब से गन्ना विभाग की सड़कों को पीडब्लूडी को दिया है तब से किसान परेशान हैं। समितियों में किसानों को ह्यूम पाइप, कीटनाशक और कृषि यंत्रों की खरीद में 50 फीसदी छूट दिलाने, एक मिल से दूसरे मिल पर किसानों के बांड ट्रांसफर करने, बकायेदार मिलों से ब्याज सहित गन्ना बकाया भुगतान कराने, समितियों में स्टाफ की कमी दूर करने की मांग की। दौराला समिति चेयरमैन भूपेंद्र सिंह, मोदीनगर समिति चेयरमैन राजकुमार, मलकपुर समिति चेयरमैन अंकित, मोहिउद्दीनपुर समिति चेयरमैन दीपक राणा, बुलंदशहर चेयरमैन ऋषिपाल शर्मा, धौलाना चेयरमैन उपेंद्र राणा, खतौली चेयरमैन अमित कुमार, मोरना चेयरमैन अंरुण कुमार, स्याना चेयरमैन जितेंद्र सिंह, मेरठ चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, मवाना चेयरमैन विनोद कुमार भाटी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




