ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठगले की हड्डी में से निकल रही पसली का सफल ऑपरेशन -(A)

गले की हड्डी में से निकल रही पसली का सफल ऑपरेशन -(A)

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल कॉलेज मेरठ में गले की हड्डी में से निकल रही पसली ( सरवाइकल रिब) का सफल ऑपरेशन...

गले की हड्डी में से निकल रही पसली  का सफल ऑपरेशन -(A)
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 11 Aug 2022 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल कॉलेज मेरठ में गले की हड्डी में से निकल रही पसली ( सरवाइकल रिब) का सफल ऑपरेशन हुआ।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टांक, सहायक आचार्य कार्डियोथोरासिक सर्जरी डॉ रोहित कुमार चौहान, अनेस्थेसियोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ योगेश माणिक, सहायक आचार्य अनेस्थेसियोलॉजी डॉ प्रमोद कुमार एवम उनकी टीम ने जाफरी नाम की 24 वर्षीय (स्त्री) निवासी कस्बा हर्रा, जनपद मेरठ का सफल ऑपरेशन किया। बच्ची को हार्नर सिंड्रोम नामक बीमारी थी। ऑपरेशन के बाद उसे आराम है तथा 2 दिन में उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ ज्ञानेश्वर एवम पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें