ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठन्यूनतम क्रेडिट के बाद ब्रेक ले सकेंगे छात्र

न्यूनतम क्रेडिट के बाद ब्रेक ले सकेंगे छात्र

जुलाई से प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में छात्रों को निर्धारित न्यूनतम 60 क्रेडिट समय से पहले पूरा करने की छूट होगी। छात्रों को तीन वर्ष में कुल 60...

न्यूनतम क्रेडिट के बाद ब्रेक ले सकेंगे छात्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

जुलाई से प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में छात्रों को निर्धारित न्यूनतम 60 क्रेडिट समय से पहले पूरा करने की छूट होगी। छात्रों को तीन वर्ष में कुल 60 क्रेडिट हासिल करने हैं। समय से पहले इन क्रेडिट को पूरा करने वाले छात्रों को न्यूनतम तीन वर्ष तक ब्रेक लेना होगा। छात्रों को डिग्री तीन वर्ष पूरा होने पर ही दी जा सकेगी। भले ही छात्रों ने इससे पहले ही क्रेडिट हासिल क्यों ना कर लिए हो।

ऑनलाइन होगी बीओएस, दस मई तक पूरी

नई शिक्षा नीति के प्रस्तावित 70 फीसदी कोर्स और इसमें स्थानीय स्तर पर 30 फीसदी कोर्स जोड़ने के लिए मंगलवार को कैंपस में कुलपति प्रो.एनके तनेजा, प्रोवीसी प्रो.वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में 10 मई तक शासन द्वारा जारी कोर्स में ऑनलाइन बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) कराने को हरी झंडी दे दी। विवि में नई शिक्षा नीति के लिए आज डीन, समन्वयक और विभागाध्यक्षों की बैठक भी होनी है। इसमें जुलाई से लागू होने जा रही इस नीति के लिए मंथन होगा।

क्लास शुरू होते ही टीकाकरण को करें प्रेरित

विवि ने शिक्षकों से ऑनलाइन क्लास शुरू करते ही छात्र-छात्राओं को एक मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा है। शिक्षक छात्रों को वैक्सीन के फायदे समझाते हुए भ्रांतियों को दूर करेंगे।

हालात सामान्य रहे तो 25 मई से परीक्षाएं

यदि कोरोना संक्रमण से स्थितियां सामान्य हुईं तो चौ.चरण सिंह विवि स्थगित मुख्य परीक्षाओं को 25 मई से शुरू कराने को तैयार है। शासन ने सभी विश्वविद्यालयों से परीक्षाओं को लेकर प्लान मांगा था। इसी क्रम में विवि ने अपनी संभावित तिथि तय की है। विवि के अनुसार यदि संक्रमण नियंत्रित हुआ और स्थितियां सामान्य होती हैं तो 25 मई से स्थगित परीक्षाओं को शुरू करा दिया जाएगा। अभी 15 मई तक सभी परीक्षाएं स्थगित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें