ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठछात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखाई प्रतिभा

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखाई प्रतिभा

विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में डॉ.अब्दुल कलाम आर्ट्स एवं कल्चरल फेस्ट-2020 में स्टूडेंट ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पुरस्कार...

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 09 Feb 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में डॉ.अब्दुल कलाम आर्ट्स एवं कल्चरल फेस्ट-2020 में स्टूडेंट ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पुरस्कार जीते।

गायक श्रीन्जोय बनर्जी ने छात्रों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। स्टूडेंट ने बैटल ऑफ बैंडस, फोल्क डांस, क्लासिकल सोलो सोंगस, स्किट प्ले, सोलो डांस, डूयट डांस, फोल्क ऑकेस्ट्रा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंडियन क्लासिकल डांस में विद्या की श्रेया सक्सेना,फोल्क डांस में एमआईईटी.ग्रुप, फैशन कोरियोग्राफी में विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलोजी, मिमिक्री में बीआईटी के विशु चौधरी, आर्ट फ्रोम वेस्ट में विद्या स्कूल ऑफ बिजनेस की परिधि गर्ग, नुक्कड़ नाटक में दीवान कॉलेज की छवि, ग्रुप सोंग में एमआईईटी कॉलेज की आनंदी, डूयट डांस में विद्या कॉलेज, की श्रेयर एवं शिन्नी, मेहंदी डिजाइन में बीआईटी की यामशी सैफी, कोलाज मेकिंग में बीआईटी की रिया वर्मा, अमन कुमार और सभय प्रथम रहे। फेस पेंटिंग में एमआईईटी के कुनाल कपूर, आर्शी सिन्हा, पोस्टर मेकिंग में विद्या फैशन से मुस्कान जैन एवं रवतेज, टी-शर्ट पेटिंग में एमआईईटी की निमिशा एवं उवर्शी प्रथम रही। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रदीप जैन, प्रबंध निदेशक विशाल जैन, डॉ.राजीव चेची, डॉ.संदीप कुमार काम्बोज, ऐके. वशिष्ठ, डॉ.निरंजन लाल, राहुल पाठक, श्रुति भारद्वाज, गौरव अग्रवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें