परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों के छूटे पसीने, कॉलेज भी परेशान
परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों के छूटे पसीने, कॉलेज भी परेशान

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों के पसीने छूट रहे हैं। सिंगल सब्जेक्ट में परीक्षा फॉर्म नहीं खुल रहे हैं। स्टूडेंट का दावा है कि सिंगल सब्जेक्ट का फॉर्म भरने के लिए रोल नंबर मांगा जा रहा है। छात्रों के अनुसार सिंगल सब्जेक्ट प्रथम वर्ष में अब तक सीधे परीक्षा फॉर्म भरा जाता था और उसमें कोई रोल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन इस बार रोल नम्बर मांगा जा रहा है।इसी तरह बैक फॉर्म और अनुपस्थिति को लेकर भी दिक्कतें आ रही हैं। छात्रों के अनुसार उन्होंने पिछले वर्ष बैक पेपर दिया था, लेकिन उसका रिकॉर्ड विश्वविद्यालय में अपडेट नहीं हो पाया। ऐसे में जब वह परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं तो उन्हें फेल दिखाया जा रहा है। छात्रों को अनुसार इसी तरह से अनुपस्थिति में भी दिक्कतें हैं। वह अपना रिकॉर्ड विश्वविद्यालय में जमा कर चुके हैं, लेकिन वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो पाया ऐसे हैं और उन्हें अब भी अनुपस्थित दिखाया जा रहा है।परीक्षा फॉर्म को लेकर कॉलेज भी लगातार विश्वविद्यालय द्वारा ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कॉलेजों के मुताबिक हजारों छात्र परीक्षा का परीक्षा फॉर्म में कमी, बैक और अनुपस्थिति को लेकर अपने मुख्य परीक्षा के फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय का दावा है की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और और परीक्षा फॉर्म सामान्य हैं।
