ऋषभ एकेडमी के विद्यार्थियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में किया सफर
फोटो मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले ही दिन ऋषभ एकेडमी के विद्यार्थियों को सांसद
मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले ही दिन ऋषभ एकेडमी के विद्यार्थियों को सांसद अरुण गोविल एवं अन्य गणमान्य नेताओं, रेलवे अधिकारियों के साथ यात्रा की। मेरठ से हापुड़ तक ट्रेन में सफर के दौरान विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह दिखा। इस दौरान ऋषभ एकेडमी के सचिव डॉ. संजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, भावना अरोरा, रेनू गोयल एवं सचिन शर्मा रहे। सचिव डॉ. संजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, उप- प्रधानाचार्य पवन कपूर ने इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार व रेलवे मंत्री का आभार व्यक्त किया। निबंध, भाषण और कला प्रतियोगिता हुई, विजेता हुए सम्मानित
मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन मौके पर रेलवे की ओर से सिटी स्टेशन पर निबंध, भाषण एवं कला प्रतियोगिता कराई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अदिति पंत, द्वितीय अलवीना और तृतीय स्थान पर वैभव रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका यादव, द्वितीय आदित्य वर्मा और तृतीय स्थान पर एंजेल सकलानी रही। कला प्रतियोगिता में प्रथम आयुष सिंघल, द्वितीय गौरी गुप्ता व तृतीय स्थान पर खुशी चौहान और आस्था राठौर रही। विजेता प्रतिभागियों को रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।