छेड़छाड़ के विरोध में छात्रों के गुटों में मारपीट,दो घायल
फलावदा रोड पर बुधवार को छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों गुटों में बैल्ट व डंडे चले। जिसमें दो छात्रों...

मवाना। फलावदा रोड पर बुधवार को छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों गुटों में बैल्ट व डंडे चले। जिसमें दो छात्रों घायल हो गये। घायल छात्रों के परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मीवा निवासी छात्र निखिल का गुरूमीत के साथ छात्रा संग छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया। जिसमें कहासुनी के दौरान दोनों छात्रों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और दोनों गुटों में बैल्ट व डंडे चले। मारपीट में दोनों युवक सिर में चोट लगने के कारण घायल हो गये। जिसके बाद उनके साथी मौके से फरार हो गये। दोनों छात्रों के परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन से भी करने की बात कही है।
उधर, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर निवासी 11 वीं के छात्र दिपांशु के साथ भी एक इंटर कालेज के बाहर छह सात युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया ओर धमकी देते हुए फरार हो गये। पीडित ने मामले की थाने पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
