Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठStudent Protest at Chaudhary Charan Singh University over Election Results and Mess Tender Issues

मेरठ : छात्रसंघ चुनाव, रिजल्ट में खामियों पर भड़के छात्र

छात्रसंघ चुनाव, रिजल्ट में खामी और मैस टेंडर जारी नहीं होने पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सपा और सपा छात्रसभा ने धरना दिया। विधायक अतुल प्रधान ने कुलपति से बातचीत की। उन्होंने विवि में एकतरफा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 Aug 2024 05:57 AM
हमें फॉलो करें

मेरठ। कैंपस और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव, रिजल्ट में खामी, मैस टेंडर जारी नहीं होने पर सपा एवं सपा छात्रसभा ने चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में धरना दे दिया। कार्यकर्ता कुलपति दफ्तर में धरना देकर बैठ गए। दो घंटे चले इस धरना-प्रदर्शन में सरधना विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे और कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से बात की। अतुल प्रधान ने दावा किया कि विवि में एकतरफा निर्णय लिए जा रहे हैं। मैस के टेंडर नहीं किए जा रहे। मार्कशीट में कमी हैं। छात्रों ने जिस विषय के पेपर दिए, रिजल्ट किसी ओर के आ रहे हैं। अतुल प्रधान ने सात दिन बाद फिर से कैंपस में पहुंचकर कार्रवाई पर बात करने की चेतावनी दी। कुलपति ने कहा कि सभी बिंदुओं की जांच करते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजदीप विकल ने कहा कि सैकड़ों छात्र कैंपस में रोज भटक रहे हैं और उनका समाधान नहीं हो रहा। छात्रों के रिजल्ट बदल जा रहे हैं और जिम्मेदारी तय नहीं हो रही। शुरुआत में कैंपस-कॉलेजों से पहुंचे छात्र धरने पर बैठे रहे। कुछ देर बाद अतुल प्रधान पहुंचे और छात्रों के साथ कमेटी हॉल में कुलपति सहित विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने बिंदुवार बात की। अतुल प्रधान ने कहा कि कैंपस में नए कोर्स तो खोले जा रहे हैं, लेकिन हॉस्टल हैं नहीं। एक कमरे में तीन-तीन विद्यार्थी ठहराए जा रहे हैं। मार्कशीट में छात्रों को गैरहाजिर दर्शाया जा रहा है। हैप्पी चपराना ने छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा उठाया। छात्रों ने एक ही सीट पर वर्षों से जमे कर्मचारियों के ट्रांसफर करने, आउटसोर्स एवं संविदा कर्मियों के लिए कैंपस में नए आवास बनाने की मांग भी रखी। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय राठी, एडवोकेट आदेश प्रधान, अंकुश नगर, हैविन खान, आकाश भड़ाना, राहुल वर्मा, आनंद प्रकाश सिद्धार्थ, सुबोध गुर्जर, अनुज चावला, डॉ.यतेंद्र सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें