ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमच्‍छरों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कहा मारो

मच्‍छरों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कहा मारो

मानसूनी सीजन में चरम पर चल रहे मच्छरों के आतंक से परेशान छात्रों को मोर्चा संभालना पड़ा है। छात्रों ने मच्छरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इनका सफाया करने की अपील की है। छात्रों ने कहा कि मच्छरों का...

मच्‍छरों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कहा मारो
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 08 Sep 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

मानसूनी सीजन में चरम पर चल रहे मच्छरों के आतंक से परेशान छात्रों को मोर्चा संभालना पड़ा है। छात्रों ने मच्छरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इनका सफाया करने की अपील की है। छात्रों ने कहा कि मच्छरों का सफाया कराओ नहीं तो हमें घर भेज दो। मच्छरों की मौजूदगी में छात्र नहीं पढ़ सकते। छात्रों ने सभी कक्षाओं में सफाई कराते हुए फॉगिंग की अपील की है। मामला मेरठ कॉलेज का है। बरसात के चलते यहां इस वक्त मच्छरों का आतंक है। मच्छरों से आहत छात्र गुरुवार को एकजुट होकर प्राचार्य से मिले। अंकित कुरमाली के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों के अनुसार शाम को छोड़िए, दिन में कॉलेज में बैठना दूभर हो गया है। चारों तरफ मच्छरों का बोलबाला है। क्लास में स्थिति और खराब है। छात्र क्लास में बैठते हैं उनके शरीर पर मच्छरों के काटने से चकते पड़ रहे हैं। छात्रों ने कहा कि पूरे कॉलेज में मच्छरों का आतंक है। मच्छर छात्रों को पढ़ने नहीं दे रहे। अंकित ने कॉलेज में सफाई करने, फोगिंग कराने, टॉयलेट की सफाई कराने, कैंपस में बाहरी छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित करने, छात्राओं के साथ छेडखानी की घटनाएं रोकने को तंत्र विसकित करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि यदि शिक्षकों को मच्छरों के आतंक पर यकीन नहीं हो रहा तो वे कुछ घंटे के लिए क्लास में बैठकर देख सकते हैं। प्राचार्य ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में गौरव सिरोही, विशाल राठी, किशन शर्मा, विनय शर्मा और अरुण बलियान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें