ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ38 मेधावियों को किया सम्मानित

38 मेधावियों को किया सम्मानित

सैन समाज समिति ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और पेशावर पाठ्यक्रम के 38 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़ रोड स्थित सैन समाज धर्मशाला में मुख्य अतिथि...

38 मेधावियों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 28 Jan 2020 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सैन समाज समिति ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और पेशावर पाठ्यक्रम के 38 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़ रोड स्थित सैन समाज धर्मशाला में मुख्य अतिथि विद्युत सुरक्षा शासन के उपनिदेशक मिथलेश कुमार सिंह व बाल रोग विशेषज्ञ डा. ओम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा की एक ऐसा माध्यम है जो अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाता है। वहीं वरिष्ठ डा. ओम ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व लेखन सामग्री वितरित कर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर राजेश सैन, अजय वर्मा, रामकिशोर सैन, देवी चरण सैन, सेलराम सैन, प्रो. मिथलेश कुमार सिंह, सविता, सत्यबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश खतौली, गुलशन नन्दा, प्रदीप सैन, नीरज पंवार, मनोज कुमार सैन, कालूराम सैन, जयपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

-----

इन मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

उत्कर्ष सैन, शिवानी लोहान सैन, भास्कर चंदवाल सैन, कार्तिक भार्गवन सैन, वरूण ठाकुर सैन, प्रेंशी सैन, दीपाली सैन, अक्षत सरन सैन, नव्या धामा, प्रियांशु, अनमोल सैन, वैभव आर्य सैन, तुषार कन्सवाल सैन, जानवी सैन, नितिन कुमार सैन, पायल सैन, डोली सैन, रिया सैन, अजय कुमार सैन, आदित्य गिल सैन, अभिनव सैन, खुशी वर्मा सैन, शिवनी सैन, अनन्त कुमार सैन, वैभव शर्मा सैन, हर्ष ठाकुर सैन, अर्चित सैन, शिवांगी सैन, दिव्यांशी सैन, हर्ष गौर सैन, प्रियंका सैन, पुष्पेंद्र सैन, प्रीति दिनोडिया सैन, निखिल कुमार सैन, शालिनी वर्मा सैन, सोमपाल सिंह सैन, महिला ठाकुर, रेनू सैन आदि को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें