ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठचिकित्सक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर धरना

चिकित्सक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर धरना

मवाना। संवाददाता कस्बे के बाजार में 26 सितंबर को डॉ. सुनील कश्यप पर जानलेवा...

चिकित्सक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर धरना
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 06 Oct 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। संवाददाता

कस्बे के बाजार में 26 सितंबर को डॉ. सुनील कश्यप पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कश्यप समाज के लोगों ने सोमवार को तहसील में धरना दिया।

एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में संगठन उप्र के अध्यक्ष राम कुमार कश्यप एडवोकेट ने बताया कि 26 सितंबर को बाजार में सुनील कश्यप पर दिनदहाड़े हमला किया गया था। इस दौरान मौके पर एकत्र भीड़ ने दीपांशु को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। मौके से अवैध हथियार भी बरामद हुआ था। मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के 8 दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे कश्यप समाज में रोष है। दिए गए ज्ञापन में लोगों ने मांग की कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मनोज कश्यप, राजू कश्यप, राजेंद्र, दासी, इंद्रपाल, राकेश आदि ने भी विचार रखे। धरना देने में नीतू, अजित, महाराज, सुनील, विजय, अनिल, मुकेश, चेतन, संदीप, लोकेश आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें