ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव,धारदार हथियार चले

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव,धारदार हथियार चले

- मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को दौडाया- मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को दौडाया- मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर...

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव,धारदार हथियार चले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 14 Mar 2022 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। संवाददाता

कस्बे के मोहल्ला कल्याण में शनिवार रात दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दोनों पक्षों को समझाया। रविवार शाम दोनों पक्षों में धारदार हथियार चल गए। इसमें एक युवक घायल हो गया। वहीं भीड़ को लाठी फटकारकर दौड़ा दिया।

मोहल्ला कल्याण सिंह मिल रोड पर शनिवार रात दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था। रात के समय पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर वापस लौट आई थी, लेकिन रविवार शाम दोनों पक्ष दोबारा आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें