ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ25 से 27 जून तक कैंपस में स्‍पोर्ट्स कोटे के ट्रायल

25 से 27 जून तक कैंपस में स्‍पोर्ट्स कोटे के ट्रायल

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी कोर्स में निर्धारित पांच फीसदी स्‍पोर्ट्स कोटे में प्रवेश के लिए 25 से 27 जून तक कैंपस में ट्रायल होंगे। विवि ने स्‍पोर्ट्स कोटे के साथ बीएससी इन...

25 से 27 जून तक कैंपस में स्‍पोर्ट्स कोटे के ट्रायल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 18 Jun 2019 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी कोर्स में निर्धारित पांच फीसदी स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश के लिए 25 से 27 जून तक कैंपस में ट्रायल होंगे। विवि ने स्पोर्ट्स कोटे के साथ बीएससी इन हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन और बीपीईएस के ट्रायल भी तय कर दिए हैं। छात्र-छात्राओं को नियत तिथि पर कैंपस में पहुंचते हुए ट्रायल में शामिल होना होगा। सभी ट्रायल कैंपस के स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे। विवि ने तीनों श्रेणियों में ट्रायल के नियम वेबसाइट अपलोड कर दिए हैं।

विवि के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे से उन विषयों में प्रवेश नहीं होगा जिनमें एंट्रेंस टेस्ट होता है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को विवि सीधे प्रवेश देगा जबकि अन्य खिलाड़ियों को ट्रायल से गुजरना होगा। इस कोटे में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्होंने विवि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हुए हैं। विवि के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे के नियम वेबसाइट से देखे जा सकते हैं। ट्रायल आठ बजे से शुरू होंगे।

स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल

-------------------

25 जून: फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फुटबॉल (पुरुष), कबड्डी (महिला-पुरुष), सर्कल कबड्डी (पुरुष), हॉकी (महिला-पुरुष), हैंडबॉल (महिला-पुरुष), बॉस्केटबॉल (महिला-पुरुष), टेबल टेनिस (महिला-पुरुष), लॉन टेनिस (महिला-पुरुष)।

-----------------------

26 जून: फिजिकल फिटनेस टेस्ट, बैडमिन्टन (महिला-पुरुष), खो-खो (महिला-पुरुष), क्रिकेट (महिला-पुरुष), बेसबॉल (महिला-पुरुष), सॉफ्टबॉल (महिला-पुरुष), निशानेबाजी (महिला-पुरुष), वॉलीबॉल (महिला-पुरुष), एयर राइफल-एयर पिस्टल शूटिंग (महिला-पुरुष), स्विमिंग-डायविंग (महिला-पुरुष), डब्ल्यूपी (पुरुष), वाशु (महिला-पुरुष), रस्साकसी (महिला-पुरुष), योग (महिला-पुरुष)।

-----------------------

27 जून: फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एथलेटिक्स (महिला-पुरुष), जूडो(महिला-पुरुष), बॉक्सिंग (महिला-पुरुष), ताइक्वांडो (महिला-पुरुष), वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग (महिला-पुरुष), बेस्ट फिजिक (पुरुष), कुश्ती (महिला-पुरुष), ग्रीको रोमन कुश्ती (महिला-पुरुष), जिम्नेस्टिक (महिला-पुरुष), चेस, क्रॉस कंट्री (महिला-पुरुष)।

------------------------

बाकी कोर्स में यह रहेगा कार्यक्रम

मेरठ। बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में छात्रों के ट्रायल 28 जून जबकि छात्राओं के 29 जून को होंगे। वहीं बीपीईएस के लिए छात्रों का ट्रायल 30 जून और छात्राओं का एक जुलाई को होगा।

बीकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट का रिजल्ट जारी

मेरठ। चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें करीब दस हजार छात्र-छात्रा शामिल हैं। स्टूडेंट आज से यूनिवर्सिटी वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, विवि ने एमएड एंट्रेंस टेस्ट की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी हैं। विवि के अनुसार इन उत्तर कुंजी में कोई बदलाव नहीं होगा।

इतिहास की डीआरसी 18 जून को

मेरठ। चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी में इतिहास विषय में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की डीआरसी 18 जून को आठ बजे कैंपस के इतिहास विभाग में होगी। छात्र अधिक जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

मेरठ कॉलेज में सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा तय

मेरठ। मेरठ कॉलेज में पीजी कोर्स में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षाएं घोषित कर दी हैं। एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र की मौखिक परीक्षा नौ बजे से जबकि मनोविज्ञान की 9.30 बजे से संबंधित विभाग में होगी। अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा 18 जून और उर्दू की 21 जून को दस बजे से संबंधित विभागों में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें