Sports Competition Held at BAV Inter College Meerut Winners Announced 100 और 400 मीटर दौड़ में बेटियों का रहा जलवा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSports Competition Held at BAV Inter College Meerut Winners Announced

100 और 400 मीटर दौड़ में बेटियों का रहा जलवा

Meerut News - बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार मेरठ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कबूतर उड़ाकर किया गया। विभिन्न श्रेणियों में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में कई छात्रों ने प्रथम स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 28 Sep 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
100 और 400 मीटर दौड़ में बेटियों का रहा जलवा

बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार मेरठ के क्रीड़ा स्थल हापुड़ स्टैंड मेरठ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। एडीआईओएस पारुल वर्मा और प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता शुरु कराई। इस अवसर पर प्रशांत चौधरी, संजय शर्मा, डॉ. गौरव पाठक, विनती अग्रवाल, डॉ. अनुराग रस्तोगी, सुषमा यादव, स्वप्निल शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रीति सिंह, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, उपेंद्र, योगेंद्र यादव, कामिनी वर्मा व अन्य विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित हुए। 100 मीटर दौड़ में सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मुस्कान राजकीय हाईस्कूल कुंडला रही। 100 मी. दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तरन्नुम राजकीय हाईस्कूल कुंडला मेरठ, 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आरोही सेठ बी के महेश्वरी मेरठ, 400 वर्ग मीटर की दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सृष्टि जनता इंटर कॉलेज खरखौदा रही।

400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर हिमानी जनता इंटर कॉलेज खरखौदा, 400 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आरोही सेठ बीके महेश्वरी मेरठ रही। इसी क्रम में 100 मीटर की दौड़ सीनियर बालक वर्ग में सनी राम सहाय इंटर कॉलेज मेरठ, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका बालक वर्ग में रोहन कुमार एसएनवीपी इंटर कॉलेज मेरठ रहा, 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर लविश सरदार पटेल इंटर कॉलेज मेरठ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।