ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसोफिया गर्ल्स स्कूल दशहरा बाद खुलेगा

सोफिया गर्ल्स स्कूल दशहरा बाद खुलेगा

दशहरा के बाद शहर के कई स्कूलों ने खुलने की तैयारी की है। इसी क्रम में सोफिया गर्ल्स स्कूल भी दशहरा के बाद प्लानिंग कर रहा...

सोफिया गर्ल्स स्कूल दशहरा बाद खुलेगा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 21 Oct 2020 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

दशहरा के बाद शहर के कई स्कूलों ने खुलने की तैयारी की है। इसी क्रम में सोफिया गर्ल्स स्कूल भी दशहरा के बाद प्लानिंग कर रहा है।

प्रधानाचार्य सिस्टर गेल का कहना है कि अभिभावकों के साथ हुई ऑनलाइन मीटिंग में भी निर्णय लिया गया कि दशहरा के बाद कक्षा दस और 12वीं की बालिकाओं को बुलाया जाएगा। अभिभावकों ने भी स्कूल से स्वयं यह बात रखी थी।

वहीं, केएल इंटरनेशनल स्कूल, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, कालका पब्लिक स्कूल, वर्धमान एकेडमी आदि भी दशहरा के बाद बच्चों को बुलाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

आज खुलेगा एमपीएस ग्रुप

आज से एमपीएस ग्रुप खुलने जा रहा है। पहले कक्षा 12वीं के छात्रों को बुलाया गया है। समय सुबह साढ़े 11 बजे से एक बजकर 45 मिनट तक है। वहीं, स्कूल में हफ्ते में तीन दिन कक्षा 12वीं, फिर हफ्ते तीन दिन कक्षा 10 के छात्र बुलाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें