ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठगन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में अब तक 1125 आपत्तियां आई, 473 निस्तारित

गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में अब तक 1125 आपत्तियां आई, 473 निस्तारित

पेराई सत्र 2021-22 के लिए समस्त सहकारी गन्ना विकास समितियों में समिति स्तरीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला अब 29 सितंबर तक चलेगा। मवाना सहकारी गन्ना...

गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में अब तक 1125 आपत्तियां आई, 473 निस्तारित
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 28 Sep 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। संवाददाता

पेराई सत्र 2021-22 के लिए समस्त सहकारी गन्ना विकास समितियों में समिति स्तरीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला अब 29 सितंबर तक चलेगा। मवाना सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में 18 से चल रहे सट्टा प्रदर्शन मेले में कुल 1125 आपत्तियां आईं इनमें से 473 का निस्तारण कर दिया गया। बाकी 652 का निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मियों को आदेश दिए गए हैं। इनका निस्तारण 30 सितंबर तक जांच के बाद करा दिया जाएगा।

नए पेराई सत्र की तैयारियों के लिए मवाना सहकारी गन्ना समिति परिसर में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला 18 सितंबर से चल रहा है। कृषकों की सुविधा के लिए यह मेला अब दो दिन के लिए ओर बढ़ा दिया है। कृषक अपनी आपत्तियां 29 सितंबर तक कर सकेंगे। मवाना गन्ना विकास परिषद के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सौ बीर सिंह ने बताया कि सोमवार को सट्टा प्रदर्शन मेले में सर्वाधिक 580 आपत्तियां प्राप्त हुईं। कुल 1125 आपत्तियों में से 473 का निस्तारण कर दिया गया है। बताया कि मवाना सहकारी गन्ना समिति के करीब 60 हजार कृषक सदस्य हैं, उनमें से केवल 39 हजार कृषकों ने अपने घोषणा पत्र भरे हैं, करीब 21 हजार कृषकों ने घोषणा पत्र नहीं भरे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें