फूलबाग में आतंक मचाने वाला थप्पड़बाज गिरफ्तार
Meerut News - फूलबाग कॉलोनी में थप्पड़बाज कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले पांच साल से डिप्रेशन का शिकार है। कपिल ने बताया कि बचपन में उसे दोस्तों ने मारा, जिससे वह मानसिक अवसाद में चला गया। उसने सड़कों...

फूलबाग कॉलोनी में लोगों को थप्पड़ माने वाला थप्पड़बाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी पांच साल से डिप्रेशन का मरीज बताया गया है और उसका उपचार चल रहा है। पूछताछ में आरोपी बहकी बहकी बात करता रहा। पुलिस ने कॉलोनी के लोगों के सामने ही आरोपी से पूछताछ की। लोग पहले तो गुस्से में थे, लेकिन बाद में उसकी स्थिति देख पुलिस पर ही कार्रवाई छोड़ दी। आरोपी ने पूछताछ में कहा कि अच्छा करके कुछ अच्छा नहीं हो रहा था, इसलिए सोचा कि कुछ बुरा करने पर शायद अच्छा हो जाए। फूलबाग में कुछ दिनों से थप्पड़बाज स्कूटी सवार का आतंक था। आरोपी लगातार सड़कों पर घूमने वाले लोगों को शिकार बना रहा था। पीछे से थप्पड़ मारता था। कुछ वीडियो वायरल हुई जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। आरोपी कपिल निवासी हनुमान पुरी, सिविल लाइन को पहचान लिया गया और रविवार रात उसकी गिरफ्तारी की गई। पता चला कि उसने बीसीए किया है और पांच साल से घर पर है। कपिल डिप्रेशन का शिकार है। उसे थाने लाया गया और नौचंदी थाने में फूलबाग के कुछ लोगों को बुला लिया गया।
बचपन में दोस्तों ने खूब मारा
पुलिस ने आरोपी कपिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि मौसी छोड़कर चली गई और सात साल पहले पापा छोड़कर चले गए। इसी के चलते कपिल मानसिक अवसाद से पीड़ित हो गया। कपिल ने कहा बचपन में दोस्तों ने खूब मारा था और यह बात दिल से निकल नहीं रही थी। कहने लगा कि अच्छा करके कुछ अच्छा नहीं हो रहा था, इसलिए सोचा बुरा करके ही शायद कुछ अच्छा हो जाए। कपिल कान पकड़कर लोगों से माफी मांगने लगा। लोगों ने सारी कार्रवाई पुलिस पर छोड़ दी और थाने से लौट गए। पुलिस आरोपी का मेडिकल करा रही है। बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया जाएगा।
कहना इनका...
स्कूटी सवार युवक द्वारा फूलबाग में कुछ लोगों को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था। आरोपी की पहचान कपिल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह डिप्रेशन का शिकार है। कार्रवाई की जा रही है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।