राजपाल सिंह जूडो एकेडमी के छह खिलाड़ियों का नेशनल में सिलेक्शन
सरधना के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हुई चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में पदक विजेता राजपाल सिंह जूडो अकादमी भराला के खिलाड़ियों...

सरधना के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हुई चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में पदक विजेता राजपाल सिंह जूडो अकादमी भराला के खिलाड़ियों का मंगलवार को सम्मान किया गया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
एकेडमी अध्यक्ष सतेन्द्र सिवाच फौजी ने बताया कि सरधना के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में 26 से 30 तक हुई सीबीएसई नोर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में राजपालसिंह जूडो अकेडमी के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एकेडमी प्रशिक्षु और वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रक्षित सिवाच अंडर-17 में गोल्ड, अंडर 14 में सोनाक्षी शर्मा ने गोल्ड, हर्षित सिवाच ने सिल्वर, युग सिवाच ने सिल्वर और एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वैभव सेन ने गोल्ड, शुभ शर्मा ने गोल्ड मेडल, अंडर 11 में अंश मुंडालीय ने ब्रॉन्ज, लक्ष्य सिवाच ने ब्रॉन्ज, आराध्या भारद्वाज ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। एकेडमी के छह विजेता खिलाड़ी 22 से 26 नवंबर को नोएडा में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। अमित विहान, एथलीट कोच मनीष सिवाच, भूपेंद्र सिवाच, अंबुज सिवाच, आशीष शर्मा, शिवांगी सिवाच, सृष्टि सिवाच, कीर्ति शर्मा, शिवानी आदि रहे।
