ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसरधना में महिला समेत छह लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

सरधना में महिला समेत छह लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

चार मरीज एक गांव के और दो मरीज नगर के निकले, आईसोलेशन वार्ड में किया

सरधना में महिला समेत छह लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 23 Nov 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

सरधना में रविवार को एक बार फिर कोरोना के छह मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। चार मरीज एक ही गांव के रहने वाले हैं जबकि दो मरीज नगर के हैं। संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है जल्द ही उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी।

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से सरधना में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था जितने भी सैंपल लिए गए थे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दो दिन पूर्व सीएचसी से आरटीपीसीआर के कुछ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे जिनमें से छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चार लोग कुशावली गांव के रहने वाले हैं जिनमें एक महिला भी शामिल हैं। इन लोगों को बुखार और जुकाम की शिकायत थी। दो केस मोहल्ला बेलदारान और प्रभातनगर के रहने वाले हैं।  इन सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में रहे लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अन्य संपर्क वाले लोगों को सर्च किया जा रहा है। जल्द ही सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। उधर, एक साथ छह कोरोना के मरीज मिलने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उधर, डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि रविवार को 94 लोगों की सैंपलिंग कराई गई। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ सैंपल जांच के लिए लैब भी भेजे गए हैं। उधर, दौराला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कैंप लगाकर एंटीजन किट द्वारा लोगों की कोरोना जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन ने बताया कि कैंप में 80 लोगों की जांच की गई है जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन पूर्व में आरटीपीसीआर द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में रविवार को पल्लवपुरम की एटूजेड कॉलोनी निवासी 4, पावली निवासी 3 और दौराला निवासी 1 युवक कोरोना संक्रमित आया है। संक्रमित लोगों का उपचार शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें