ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहनुमान जन्मोत्सव की बिखरी छटा, रोशनी से नहाए मंदिर

हनुमान जन्मोत्सव की बिखरी छटा, रोशनी से नहाए मंदिर

हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर में श्रद्धा और भक्ति के वेग में श्रद्धालु बहने लगे। हनुमान मंदिरों में विशेष रूप से साज-सज्जा कर बाबा का शृंगार किया गया। सुबह से मंदिरों में बाबा के दर्शन को...

हनुमान जन्मोत्सव की बिखरी छटा, रोशनी से नहाए मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 19 Apr 2019 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर में श्रद्धा और भक्ति के वेग में श्रद्धालु बहने लगे। हनुमान मंदिरों में विशेष रूप से साज-सज्जा कर बाबा का शृंगार किया गया। सुबह से मंदिरों में बाबा के दर्शन को लोग उमड़े। शाम को सुंदरकांड पाठ में हुई भक्तिवर्षा में लोग अविभूत हो गए।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रवण बेगाना एंड पार्टी द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया गया। ‘मेरी बिगड़ी बना दे बाबा ...., मेरा आपकी दुआ से सब काम हो रहा है ....., बाबा सुन ले मेरी, भर दे झोली .... आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। श्री हनुमान जी का भव्य रूप और प्रांगण में उपस्थित भक्तों का उत्साह अतुलनीय था। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल पाठक, महंत श्री हरि किशन पाठक ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 6.30 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद 7 बजे चोला चढ़ाया जाएगा। सुबह साढ़े नौ बजे हवन के बाद दोपहर 12 बजे ब्रह्मभोज के बाद भंडारे का आयोजन होगा। रामनिवास शर्मा व पुनीत मिश्रा की विशेष उपस्थित रही। डॉ. गौरव पाठक, वैभव पाठक, अविनव पाठक, अनन्त कपिल, अपूर्व पाठक, विवेक कौशिक, मितुष रस्तोगी, कुशान रेवड़ी, राजीव पाठक, नागेश, अंकित शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। मुख्य यजमान अरुणा-संजीव किशोर गुप्ता, पिंकी अग्रवाल-जेपी अग्रवाल रहे। पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों का विशेष सहयोग रहा। गोपाल विज, पुनीत शर्मा, डीके सक्सेना, सीएल गुप्ता, सरबजीत कपूर, जयप्रकाश रस्तोगी, योगेश वर्मा, नवीन लोमस, पुनीत त्यागी, रविकांत सपरा, नवीन लोमस रहे। पूजन पंडित कैलाश दत्त शर्मा एवं विवेक दत्त शर्मा ने किया।

वेस्ट एंड रोड स्थित शनिधाम हनुमान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत महेंद्र दास ने बाबा के दिव्य स्वरूप एवं किए गए कार्यों को बताया। नितिन बालाजी ने बताया कि सुबह 9 बजे मंदिर से ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे हवन-यज्ञ होगा और शाम को संकीर्तन होगा। दूसरी ओर हनुमान मंदिर माधवपुरम में भक्ति धुनों से अध्यात्म का संचार हुआ। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मंगलकामनाएं कीं।

भोलेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य भोमदत्त शर्मा ने बाबा का शृंगार कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। बॉम्बे बाजार स्थित दक्षिणमुख संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री हनुमत जन्म महोत्सव के अंतर्गत शाम को सुंदरकांड का पाठ हुआ। विनोद कश्यप एंड पार्टी की ओर से मधुर भक्तिधुनों के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ। गौरव सिंघल ने बताया कि पटेल म्युजिकल ग्रुप की ओर से शुक्रवार को हवन व चोला अर्पण के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। उधर, कचहरी गेट स्थित हनुमान मंदिर, सदर स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर, कंकरखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव पर समारोह होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें