ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठवामन भगवान मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

वामन भगवान मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अष्ट सखियों संग विराजे कृष्ण मुरारी आकर्षण का केंद्र रहे। एक से बढ़कर एक झांकी ने लोगों को मुग्ध कर...

वामन भगवान मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 29 Aug 2019 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अष्ट सखियों संग विराजे कृष्ण मुरारी आकर्षण का केंद्र रहे। एक से बढ़कर एक झांकी ने लोगों को मुग्ध कर दिया। जगह-जगह भगवान की आरती हुई और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

यात्रा का उद्घाटन मुकेश अग्रवाल और विनोद अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि छावनी परिषद सदस्य अनिल जैन रहे। शोभायात्रा में चार बैंड 11 झांकियों के साथ वामन भगवान का अखाड़ा और श्रीवामन भगवान का डोला मुख्य रूप से शामिल रहा। मुख्य आकर्षण भगवान श्रीकृष्ण का डोला रहा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण राधा सहित अष्टसखियों के संग विराजमान रहे। यात्रा में देशभक्ती की झांकियों ने सभी का मन मोहा। भगवान श्री गणेश, काली माता, वासुदेव कृष्ण, शंकर भगवान, वामन भगवान व बालाजी महाराज, गरुड़ भगवान, रुकमणि-धामा की सीनरी, झूला झूलते श्री राधा-कृष्ण, ताशा, नपीरी व झंडा, बैनर भी शामिल रहे। बैंड-बाजों की मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालु झूमे।

भगवान का भव्य शृंगार पंडित जीवन शर्मा और पंडित जितेंद्र शर्मा ने किया। मुख्य डोले पर पूजन पंडित नंद किशोर शर्मा ने कराया। यात्रा सदर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों से होती हुई श्री वामन भगवान मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा में आए सभी अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री रविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अशोक बंसल व जुगल किशोर ने किया। यात्रा के मुख्य संयोजक सुधीर गोयल, संयोजक रोहित बंसल, सनी जैन, मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता, दिनेश गर्ग, तरंग, राजीव टुटेजा, धर्मपाल आदि रहे।

उल्लास से मनाया श्रीकृष्ण छठी उत्सव, हुए भंडारे

शहरभर में बुधवार को श्रीकृष्ण छठी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। शास्त्रीनगर, फूलबाग कालोनी, नेहरू नगर, माधवपुरम, सदर, लालकुर्ती, वेस्टर्न कचहरी रोड आदि अनेक स्थानों पर भगवान को भोग लगाकर भंडारे हुए। वेस्टर्न कचहरी रोड पर संजीव रस्तोगी, नूतन रस्तोगी, सुधीर रस्तोगी, कपिल, ईशा, शिप्रा रस्तोगी, विवेक रस्तोगी आदि ने कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा। श्री इच्छा शिव मंदिर एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर मंदिर में भगवान को भक्तिभाव से भोग लगाया गया। दोपहर में मंदिर में कीर्तन किया गया। बाद में कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर राकेश शर्मा, हरिप्रताप भारद्वाज, राजेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, संजीव गोयल, सुनील वर्मा, अरुण त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें