ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठशिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती

शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती

छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती गौवंश रक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया...

शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 13 Mar 2020 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती गौवंश रक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला प्रमुख दिनेश कुमार सिंघल व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी ने शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि हिंदू राष्ट्र की कल्पना के प्रेरणा स्त्रोत छत्रपति शिवाजी को शिवसेना अपना आदर्श मानती है। सभी शिवसैनिकों को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। शिवाजी ने मुगल काल में मुगलों से लोहा लेते हुए महिलाओं और गोवंशो की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। गोष्ठी में ब्रिजेश कुमार दास, मुजाहिद, योगेंद्र कुमार, योगेश कौशिक, धर्मपाल टांक, अनिल शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें