Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSentence will be pronounced today in Gudri Bazaar triple murder case

गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में आज सुनाई जाएगी सजा

कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में 22 मई 2008 की रात मेरठ कॉलेज के तीन छात्रों की हत्या में कोर्ट सोमवार को 10 आरोपियों को सजा सुनाएगी। इन आरोपियों...

गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में आज सुनाई जाएगी सजा
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 08:20 PM
share Share

मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में 22 मई 2008 की रात मेरठ कॉलेज के तीन छात्रों की हत्या में कोर्ट सोमवार को 10 आरोपियों को सजा सुनाएगी। इन आरोपियों को कोर्ट ने एक अगस्त की शाम को दोषी करार दिया था और सजा सुनाने के लिए पांच अगस्त की तारीख दी गई थी। सभी 10 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। फैसले को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और कोर्ट में भारी फोर्स की तैनाती की गई है। कोतवाली में भी पीएसी और क्यूआरटी को लगाया है। खुफिया विभाग की टीम को इनपुट के लिए लगाया है।

मेरठ कॉलेज के तीन छात्र सुनील ढाका, सुधीर उज्जवल और पुनीत गिरी की 22 मई 2008 की रात गुदड़ी बाजार में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस नृशंस हत्याकांड को मीट कारोबारी हाजी इजलाल ने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। कातिलों ने तीनों छात्रों की आंखें फोड़ दी थी, गर्दन रेत डाली थी और पीटकर मार डाला था। तीनों की लाश को कार की डिग्गी में भरकर बागपत के बालैनी में हिंडन नदी के किनारे फेंक दिया था। तीनों की लाश 23 मई की सुबह बागपत पुलिस को बरामद हुई, जिसके बाद बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बाद में खुलासा हुआ तीनों छात्र मेरठ के हैं और हत्या को मेरठ में अंजाम दिया गया था, जिसके बाद मुकदमा मेरठ कोतवाली में ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने वादी अनिल ढाका की तहरीर पर हाजी इजलाल और शीबा सिरोही समेत 14 को आरोपी बनाया था। इनमें से दो आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी को जुवेनाइल घोषित किया गया था। एक आरोपी के केस का ट्रायल अलग हो रहा है।

ट्रिपल मर्डर में एक अगस्त 2024 को अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट संख्या-2 पवन शुक्ला की कोर्ट ने मुकदमे में सभी 10 आरोपियों हाजी इजलाल, उसके भाई अफजाल, वसीम, रिजवान, बदरूद्दीन, मेहराज, इजहार, अब्दुल रहमान देवेंद्र आहूजा को आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149, 201, 404 और 364 के तहत दोषी करार दिया और शीबा सिरोही को हत्या व हत्या के लिए उकसाने का दोषी माना। सभी 10 आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। इस मामले में कोर्ट आज पांच अगस्त को सजा सुनाएगी।

-----------------------------------

कोर्ट और कोतवाली में रहेगा अलर्ट, फोर्स रहेगी तैनात

ट्रिपल मर्डर में सजा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। कोर्ट परिसर में सीओ कैंट और सीओ सिविल लाइन की ड्यूटी लगाई गई है। चार इंस्पेक्टर और 25 दरोगा को लगाया है। 100 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल और 10 महिला कांस्टेबल को भी लगाया जा रहा है। एक कंपनी क्यूआरटी और एक कंपनी पीएसी को लगाया है। कोतवाली में दो थानों की फोर्स और क्यूआरटी को लगाया है। कोर्ट परिसर में एसओजी, बीडीडीएस टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया जा रहा है। कुल मिलाकर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की निगरानी में कचहरी रहेगी।

-------------------------------------

ये फोर्स किया गया है तैनात

सीओ - 2(सीओ कैंट और सीओ सिविल लाइन)

इंस्पेक्टर - 4

दरोगा - 25

सिपाही - 100

महिला सिपाही - 010

क्यूआरटी - एक कंपनी

पीएसी - एक कंपनी

कोतवाली में फोर्स - दो थानों की फोर्स और क्यूआरटी

--------------------------------------

इन 10 आरोपियों को सुनाई जाएगी सजा

1. हाजी इजलाल, निवासी मकान नंबर 63, गुदड़ी बाजार, कोतवाली मेरठ।

2. हाजी अफजाल, निवासी मकान नंबर 63, गुदड़ी बाजार, मेरठ।

3. अब्दुल रहमान, निवासी मकान नंबर 128, गुदड़ी बाजार, मेरठ।

4. मोहम्मद इजहार, निवासी मकान नंबर 81, तोपची वाड़ा, मेरठ।

5. वसीम, निवासी फारख नगर असालतपुर, गाजियाबाद।

6. मेहराज, निवासी मकान नंबर 70, गली नंबर 6, चौहान बांगर, दिल्ली।

7. रिजवान, निवासी ऊंचा सद्दीकनगर, लिसाड़ी, मेरठ।

8. बदरुद्दीन, निवासी सराय बहलीम, मेरठ।

9. देवेंद्र अहूजा उर्फ मन्नू, निवासी प्रह्लाद नगर, लिसाड़ीगेट, मेरठ।

10. शीबा सिरोही निवासी नोएडा

--------------------------------------

कहना इनका...

कोर्ट में गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर को लेकर सोमवार को सजा सुनाई जानी है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है। कोर्ट परिसर और कोतवाली में फोर्स तैनात की गई है।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें