ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज हौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज

हौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज हौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज

थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग के जंगल में मुजफ्फरनगर के युवक की हत्या कर ट्यूबवैल की हौज में शव फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव...

हौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज

हौज में डूबा शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Feb 2021 03:18 AM
ऐप पर पढ़ें

सरूरपुर। संवाददाता

थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग के जंगल में मुजफ्फरनगर के युवक की हत्या कर ट्यूबवैल की हौज में शव फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर शव के आसपास बीयर और शराब आदि की बोतल मिलने से युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं, शाम को पहुंचे परिजनों ने थाने पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी है।

पांचली की सरकारी ट्यूबवैल की हौज में रविवार सुबह ग्रामीणों को एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ मिला जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जहां उसकी जेब से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 1000 की नगदी आदि मिली जिनसे युवक की शिनाख्त जितेंद्र (36) पुत्र धन सिंह निवासी समोली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। वहीं, आसपास खाली बीयर की बोतल आदि पड़ी हुई मिलने से हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं, दूसरी ओर शव मिलने से सनसनी फैल गई।

परिजनों ने बताया कि किसी ने कॉल करके बुलाया था घर से

पुलिस की सूचना के बाद देर शाम थाने पर पहुंचे मृतक के पिता धनी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 29 जनवरी की शाम को किसी का फोन आने के बाद अभी आने की बात कहकर घर से गया था लेकिन उसके बाद नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद उसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली थी। वहीं इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित करके जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें