Senior Citizen Murdered During Robbery in Syal Village Meerut भावनपुर में घर के अंदर ही लूट के विरोध पर बुजुर्ग की हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSenior Citizen Murdered During Robbery in Syal Village Meerut

भावनपुर में घर के अंदर ही लूट के विरोध पर बुजुर्ग की हत्या

Meerut News - भावनपुर के स्याल गांव में लूट करने के लिए आए बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया और दम घुटने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब चार बजे बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 8 Sep 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
भावनपुर में घर के अंदर ही लूट के विरोध पर बुजुर्ग की हत्या

भावनपुर के स्याल गांव में लूट करने के लिए आए बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया और दम घुटने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब चार बजे बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाश लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर एसएसपी और एसपी देहात घटनास्थल पर फोर्स के साथ पहुंचे। चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया है।

भावनपुर थानाक्षेत्र में स्याल गांव निवासी 70 वर्षीय तेजपाल वर्मा ब्याज पर रकम देते थे। शनिवार को पत्नी सरोज, बेटी के पास मुरादनगर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में गई थी। घर पर रात में तेजपाल के बड़े बेटे स्वर्गीय सोनू की पत्नी शीतल और 12 साल की बेटी निशी अंदर कमरे में सो रहे थे। तेजपाल बाहर गैलरी में सो रहे थे। देर रात बदमाश लूटपाट करने के लिए तेजपाल के घर में घुस आए और तेजपाल को हाथ-पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया।

मकान में सेफ और अलमारी के लॉक तोड़कर लाखों जेवरात-नकदी लूट ली। अलसुबह करीब चार बजे तेजपाल के चिल्लाने की आवाज आई तो पड़ोसी कालू और भूले घर पहुंचे। अंदर चारपाई पर तेजपाल मरणासन्न हालत में हाथ-पैर बंधी हुई हालत में थे। सूचना पर छोटा बेटा राहुल भी कृष्णा एन्क्लेव से घटनास्थल पर पहुंचा। तेजपाल को तुरंत ही अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात राकेश मिश्रा और सीओ सदर देहात मौके पर पहुंचे। घर से लाखों के जेवरात, नकदी लूटकर ले जाना बताया गया है। खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया है।

कहना इनका…
कुछ बदमाश तेजपाल के घर में घुसे और लूटपाट की गई। इस दौरान तेजपाल के हाथ पैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया गया था। बाद में उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जांच के लिए चार टीम लगाई गई हैं। ब्याज पर रकम देने, रंजिश लेनदेन के विवाद और अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

डॉ राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।