ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठटीम को देख केलों के ढेर में छुपा आढ़ती

टीम को देख केलों के ढेर में छुपा आढ़ती

नवीन मंडी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस को देख आढ़तियों में अफरातफरी का माहौल मच गई। देखते ही देखते मंडी खाली हो गई। मंडी में आने वाले लोगों को गेट पर ही रोक दिया गया। मंडी सचिव ने...

टीम को देख केलों के ढेर में छुपा आढ़ती
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 07 May 2020 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

नवीन मंडी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस को देख आढ़तियों में अफरातफरी का माहौल मच गई। देखते ही देखते मंडी खाली हो गई। मंडी में आने वाले लोगों को गेट पर ही रोक दिया गया। मंडी सचिव ने जिन लोगों के नाम दिए। उक्त लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एकत्र करना शुरू कर दिया। एक आढ़ती टीम को देखकर इतना डर गया कि उसने खुद को केले के ढेर में छुप गया और बाहर से दुकान का ताला लगवा लिया। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश को खुली दुकान में अचानक ताला लगा दिखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दूसरे आढ़ती से ताला खुलवाने के लिए कहा तो वह सकपका गया। उसने ताला नहीं खोला तो पुलिस ताला तोड़ने के लिए चल दी। पुलिस को देख उसने ताला खोल दिया। पुलिस अंदर पहुंची तो एक आढ़ती केलों के ढेर में छुपा बैठा था। उसे बाहर निकाला और सैंपल कराकर उसे क्वारंटाइन किया गया। कुछ आढ़तियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चल सकी। सभी की सैंपलिंग कराकर ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां से वापस लौटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें