फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के मास्टरमाइंड की तलाश
- एटीएस ने परीक्षितगढ़ में पकड़ा था अवैध टेलीफोन एक्सचेंज - नेडी नाम के

मेरठ, मुख्य संवाददाता। परीक्षितगढ़ में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज की धरपकड़ के बाद एटीएस और पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में लगी है। खुलासा हुआ कि दुबई से नेडी यहां मेरठ में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज ऑपरेट कर रहा था। इस आरोपी को ट्रेस करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में इंटरपोल को भी जानकारी भेजी जाएगी, चूंकि विदेश में इसी संगठन के द्वारा कार्रवाई कराई जा सकती है। वहीं, नेडी के बैंक खाते के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एटीएस टीम ने परीक्षितगढ़ में शुक्रवार को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा था। इस दौरान तीन सिम बॉक्स और 342 सिम कार्ड बरामद किए गए थे। मौके से नूर मोहम्मद निवासी बढ़ला परीक्षितगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दिलशाद और नेडी नाम के आरोपियों को फरार दिखाया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नेडी दुबई का रहने वाला है। आरोपी नूर मोहम्मद से फेसबुक पर नेडी का संपर्क हुआ था। नेडी ने कोरियर के माध्यम से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का सेटअप तैयार करने के लिए सामान और बाकी व्यवस्था कराई थी। इसे ऑपरेट दुबई से ही कराया जा रहा था। दुबई के लोगों की ज्यादातर कॉल वेस्ट यूपी में इसी फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से कराई जा रही थी। ऐसे में अब नेडी की तलाश में टीम लगी है। नेडी चूंकि दुबई में रहता है, इसलिए जो भी कार्रवाई होगी, वह इंटरपोल के माध्यम से होगी। इसलिए सीबीआई से संपर्क कर इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के मुकदमे की जानकारी दी गई है। ऐसे में सीबीआई ही नेडी के संबंध में इंटरपोल से पत्राचार करेगी और बाकी कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।
--------------------
कई अन्य जगह भी सेटअप की आशंका
एटीएस और पुलिस को ऐसी आशंका है कि कुछ अन्य जगहों पर भी फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है। दुबई और अरब देशों में काम करने वाले लोग सस्ती कॉल के लालच में इन टेलीफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए टीम को लगाया गया है।
