ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहॉकी प्रतियोगिता में जीता एसडी सदर

हॉकी प्रतियोगिता में जीता एसडी सदर

मेरठ। सदर स्थित एसडी इंटर कालेज में हॉकी प्रतियोगिता हुई, जिसमें स्कूल की टीम ही विजेता रही। नवोदित हॉकी को सही प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से...

हॉकी प्रतियोगिता में जीता एसडी सदर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 13 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। सदर स्थित एसडी इंटर कालेज में हॉकी प्रतियोगिता हुई, जिसमें स्कूल की टीम ही विजेता रही। नवोदित हॉकी को सही प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कराई गई। प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में पहला मैच एमके एकेडमी और यंग जूनियर टीम के बीच खेला गया। इसमें 2-0 से यंग जूनियर ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच शिवाया एकादश टीम और लिटिल स्टार टीम के बीच खेला गया। शिवाया एकादश ने 4-2 से जीत दर्ज की। फाइनल मैच विजन पब्लिक स्कूल शिवाया और एसडी सदर इंटर कालेज के बीच खेला गया। एसडी सदर ने विजन पब्लिक स्कूल की टीम को 5-3 से हराकर जीत दर्ज की। हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने सभी खिलाड़यों को बधाई दी। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी, भवेश कोडिन्य रहे। इस दौरान रविंद्र पाल, विहान हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, वीर सिंह, सचिन त्यागी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े