ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअस्पतालों पर शिकंजा: 50 बेड का हुआ केएमसी

अस्पतालों पर शिकंजा: 50 बेड का हुआ केएमसी

निजी अस्पतालों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद मंगलवार की रात प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएमओ डा.अखिलेश...

अस्पतालों पर शिकंजा: 50 बेड का हुआ केएमसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 28 Apr 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

निजी अस्पतालों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद मंगलवार की रात प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल को 250 बेड के कोविड अस्पताल की अनुमति में कटौती कर दी गई है। अब उसे 50 बेड का कोविड अस्पताल की अनुमति होगी। वहीं चार अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। बुधवार की सुबह तक आदेश जारी कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही वीडियोकांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को निजी अस्पतालों को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने देर रात बताया कि बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में 250 बेड की जगह 50 बेड की अनुमति का आदेश हुआ है। वहीं गढ़ रोड के एक अस्पताल, बागपत रोड के एक अन्य अस्पताल समेत चार अस्पतालों की जांच की रिपोर्ट तैयार हो रही है। अव्यवस्थाओं और लापरवाही को लेकर कार्रवाई होने जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें