Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsScreening of The Bengal Files Directed by Vivek Ranjan Agnihotri in Meerut
द बंगाल फाइल्स में देखे इतिहास के अनकहे अध्याय

द बंगाल फाइल्स में देखे इतिहास के अनकहे अध्याय

संक्षेप: Meerut News - मेरठ में पीवीएस आईनॉक्स सिनेमा में विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म 16 अगस्त 1946 को हिन्दुओं पर हुए नरसंहार पर केंद्रित है। मेरठ चलचित्र सोसाइटी के अध्यक्ष...

Wed, 10 Sep 2025 05:41 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मेरठ
share Share
Follow Us on

मेरठ। मेरठ चलचित्र सोसाइटी द्वारा पीवीएस आईनॉक्स सिनेमा में निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का प्रदर्शन हुआ। फिल्म 16 अगस्त 1946 को हिन्दुओं पर किए भीषण नरसंहार पर केंद्रित है। मेरठ चलचित्र सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.प्रशांत कुमार ने कहा फिल्म इतिहास के उन अध्यायों को सामने लाती है जिन्हें जानना समाज के लिए जरूरी है। नई पीढ़ी को अतीत से सीखना होगा। महासचिव सोसाइटी अम्बरीश पाठक ने कहा यह प्रदर्शन सांस्कृतिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। पंकज शर्मा ने कहा यह फिल्म बंगाल की त्रासदी नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए पीड़ादायी सबक है। इसे जानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्क्रीनिंग में सुरेंद्र सिंह, विनोद भारतीय, अवनीश पाठक, कृष्ण कुमार, विनय, डॉ.मनोज श्रीवास्तव, डॉ.पायल अग्रवाल, डॉ.दीपिका वर्मा, डॉ.बीनम यादव, लव कुमार सिंह, सुनील सिंह रहे।